जालंधर, ENS: महानगर में अपराध की दर घटने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मॉडल हाउस गुरुद्वारा साहिब के पास से सामने आया है, जहां बाइक सवार युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए उत्पाद मचाया। मिली जानकार के अनुसार नशे में धुत बाइक सवार नौजवानों ने गुंडागर्दी करते हुए एक कार पर हमला करते हुए उसके शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद बाइक सवार गाली गालौच करने लगे और कार सवार को धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा हैकि मामूली टक्कर को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद कार का पीछे करते हुए बाइक सवार आए और कार की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कार को एक महिला चला रही थी। इस दौरान उसकी कार 2 नौजवानों की बाइक से टकरा गई। चालक महिला ने माफी मांगी पर नौजवानों ने कार का पीछा किया और मॉडल हाउस गुरुद्वारे के पास उसे रोक लिया।
उन्होंने कार की फ्रंट विंडशील्ड को उस बीयर की बोतल से मारकर तोड़ दिया। कार सवार डर गए पर नशे में धुत नौजवानों ने हंगामा किया और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी चिल्लाते हुए वहां से भाग गया। खुशकिस्मती से, इस हमले में महिला और उसके बच्चे को कोई चोट नहीं आई। इसके बाद घटना की सूचना भार्गव कैंप थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी, जहां एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के बाइक का नंबर कैद हो गया, जो रेलवे कॉलोनी का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एएसआई जर्मन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए बाइक नंबर के आधार पर उनका पता लग गया है और जल्द ही आरोपी हिरासत में लिया जाएगा।