जालंधर, ENS: महानगर में दोआबा चौक के पास केएमवी स्कूल की प्रिंसीपल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल में बच्चों को छुट्टी कर दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसीपी और साइबर क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसेफ, आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल और शिव ज्योति पब्लिक स्कूल को भी खाली करवा दिया गया है।
इन स्कूलों में भी पुलिस पहुंच गई है। फोन पर की जानकारी देते हुए शिव ज्योति की प्रिंसीपल प्रवीण सैली ने बताया कि उनके स्कूल को धमकी भरा कोई ईमेल नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने माना स्कूल में पुलिस आई है और स्कूल की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए स्कूल को खाली करवाया जा रहा है। बच्चों के अभिवावकों को बच्चों को ले जाने के लिए मैसेज कर दिए गए है।
इसी के साथ सेंट जोसेफ स्कूल में भी बच्चों को छुट्टी कर दी गई है। वहीं आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल की भी इमारत को खाली करवा दिया गया है। दूसरी ओर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर दोपहर 1 बजे जिला प्रशासनिक परिसर जालंधर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे है। बताया जा रहा हैकि इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता की जा सकती है।