जालंधर, ENS: नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज रामामंडी में पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। जहां घर पर अवैध रूप से बने बाहरी हिस्से को प्रशासन द्वारा धवस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा, पुलिस फोर्स सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही। इस दौरान घर के परिजनों का कहना हैकि उन्होंने भाई को बेदखल किया हुआ है, लेकिन उसके बावजूद उनके घर पर यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का कहना है कि बंटी और शंटी दोनों भाईयों पर 6-6 मामले दर्ज है।
बंटी जमानत पर बाहर आया है और वह लुधियाना में रह रहा, जहां वह ऑटो चलाता है, जबकि शंटी अभी भी जेल में ही बंद है। वहीं घर के बाहरी हिस्से पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से उन्हें सुरक्षा मुहैय्या करवाने के लिए नोटिस आया था। जिसके चलते वह नगर निगम टीम को घटना स्थल पर सुरक्षा मुहैय्या करवाने पहुंचे है, ताकि कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा ना हो। पुलिस ने बताया कि घर के मालिक को 2 बार नोटिस जारी किया जा चुका था। जिसके बाद आज प्रशासन की ओर से घर पर कार्रवाई की गई है।