जालंधर। महानगर में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है। बेखौफ चोर व लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी बीच एक मामला डीसी मार्किट से सामने आया है। जहां, मोबाइल दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा चोरी हो गई है। पीड़िता की पहचान ज्योति पत्नी विशाल निवासी बस्ती दानिशमंदा चुंगी मोहल्ला के तौर पर हुई है।
पीड़िता ने मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के बाहर से उसकी एक्टिवा चोरी हो गई। ज्योति ने कहा कि वह डीसी मार्किट में R J Mobile House में काम करती है। शाम के करीब 7.30 बजे 2 युवक फोन चार्ज करने के बहाने दुकान में आए, ज्योति ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह दोनों काउंटर में पड़ी मेरी एक्टिवा की चाबी लेकर चले गए। जिसके बाद उन्होंने दुकान के बाहर खड़ी मेरी एक्टिवा चोरी करके ले गए।
पीड़िता ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाए, ताकि उसकी एक्टिवा बरामद हो सके। मामले बारे संबंधी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया है।