जालंधरः जालंधर के फोकल प्वाइंट गदईपुर के पास नहर में एक एक्टिवा संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी मिली। यह एक्टिवा किसकी है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आसपास के लोगों से जानने की कोशिश भी की गई लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल नहर में सफेद रंग की एक्विटा फंसी हुई है, नहर के पास से ही नंबर प्लेट जिस पर पीबी58एच 5694 लिखा हुआ है मिली है।
राहगीरों के मुताबिक उन्होंने सुबह साढ़े 8 बजे के करीब यह एक्टिवा देखी है। जिसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर लोगों की मदद से फिलहाल एक्टिवा को बाहर निकाल लिया है और अपने कब्जे में ले लिया है। नंबर प्लेट की मदद से एक्टिवा के मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद ही मामला क्लियर होगा।