जालंधर, ENS: रैणक बाजार में गलत तरीके से पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज एसीपी ट्रैफिक जसजोत सिंह द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के पुलिस ने चालान काटे। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि थाना 4 की पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान अवैध पार्किंग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वहीं भगवान वाल्मीकि चौक पर ई-रिक्शा चालकों की एंट्री बैन होने के बावजूद वह बाजारों में घूम रहे है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, इसको लेकर एसीपी ने कहाकि उनके ध्यान में आज मामला आया है, जल्द ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ पॉलिसी बनाई जाएगी। वहीं दुकानदार विजय का कहना हैकि जब दुकान पर ग्राहक आते है तो वह सड़क के बीच में वाहन खड़ा कर देते है।
उनका कहना है कि जब वह वाहन चालक को पार्किंग में वाहन लगाने के लिए कहा जाता है। इस दौरान वाहन चालक गलत व्यवहार करते हैं और लड़ाई का कारण बन जाता है। वहीं ई-रिक्शा चालकों को लेकर कहा कि वह भगवान वाल्मीकि चौक की ओर से भले ही पुलिस द्वारा उनकी एंट्री बैन की है, लेकिन वह मिलाप चौक, नाज सिनेमा की ओर से बाजार में आ जाते है, जिसके कारण बाजार में ट्रैफिक की व्यवस्था बनी रहती है।