जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने डिप्स पब्लिक स्कूल मकसूदां जालंधर के सोरानूसी के पास नाकेबंदी की हुई थी।
इस दौरान उनकी टीम ने एक व्यक्ति को रेलवे क्रॉसिंग की दिशा से आते देखा। पुलिस ने व्यक्ति को रूकने का इशारा किया, लेकिन उक्त व्यक्ति ने पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया। व्यक्ति की तालाशी के दौरान उसके कब्जे से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान दीपक पुत्र फूल चंद निवासी बचिंत नगर नजदीक आनंद मॉडल स्कूल, जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 138 दिनांक 09-10-2024 के तहत 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 1 में मामला दर्ज किया गया।
