जालंधर, ENS: थाना रामामंडी की पुलिस ने किशोरी से शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान न्यू विनय नगर के रहने वाले विजय कुमार के रूप में हुई है। आरोपी ने किशोरी को शादी करने के झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन परिवार को बात किशोरी के गर्भवती होने पर चली।
जिसके बाद न्यू उपकार नगर के रहने वाले पीड़ित परिवार ने थाना रामामंडी की पुलिस को शिकायत शिकायत दी। थाना रामामंडी के जांच अधिकारी एएसआइ मनजिंदर सिंह ने पीड़ित परिवार के बयानों पर जांच के बाद न्यू विनय नगर के रहने वाले विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को थाना रामामंडी की पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ में जुट गई है।