जालंधर: महानगर के गढ़ा रोड़ पर स्थित पिम्स अस्पताल की मैनेजमैंट और कर्मचारियों को धमकाने के मामले में थाना 7 की पुलिस ने पूर्व लैब टैक्नीशियन धरमिंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मैनेजमैंट ने बताया कि मैडीकल एंड एजुकेशन चैरीटेबल सोसायटी ने अगस्त 2011 को आरोपी को लैब टैक्नीशियन की जॉब पर रखा था। तब वह यूनियन का जनरल सैक्रेटरी था। 2017 में नियमों अनुसार उसे नौकरी से निकाल दिया था।
आरोप है कि नोकरी से निकाले जाने के बावजूद वह खुद की यूनियन का डरावा देकर मैनेजमैंट और कर्मचारियों को धरना लगाने को धमकाता था और ब्लैकमेल करता था। इसी तरह उसने एक कर्मचारी सुरिंदर खुशवाना को भी फोन पर धमकियां दी थीं जिस संबंधी उसने एस.आर. विभाग को शिकायत भी दी थी। आरोप है कि उसी सोसायटी के नाम पर फर्जी तरीके से धरमिंदर ने एक ई-मेल आईडी बना रखी थी जिससे उसने कई बार पिम्स के डायरैक्टर और चेयरमैन को धरना देने का डरावा दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच उपरांत थाना सात में धरमिंदर कुमार के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (2), 356 (2),191 (3) और 189 के तहत केस दर्ज कर लिया है।