जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में एबीवीपी की छात्राओं द्वारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहले चौक पर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद उन्होंने घटना के दौरान कार्रवाई में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छात्राओं ने एएसआई को डिसमिस करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहे।
छात्राओं ने नागलैंड केस का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर आरोपी को पेड़ पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद दोबारा वहां पर ऐसी घटना नहीं हुई। वहीं पुलिस के खिलाफ छात्राओं ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस कह रही है, आरोपी को सजा दी जाएगी, लेकिन कब सजा दी जाएगी। वहीं वूमन सेल की प्रधान व पूर्व कैप्टन अमरेंद्र सिंह की बेटी जयइंदर कौर ने जमकर भड़ास निकाली।
जयइंदर कौर ने कहा कि परिवार से बात करने के बाद पता चला कि बच्ची की मां पुलिस से अपील की कि बच्ची इसी घर में मौजूद है। लेकिन पुलिस को एक घंटे तक घर की तालाशी लेने के बाद बच्ची नहीं मिली। जिसके बाद लोगों ने खुद बच्ची का शव आरोपी के घर से निकाला। जयइंदर कौर ने कहा कि पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नी से भी मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि घटना में लापरवाही पाए जाने वाले चारों पुलिस कर्मियों को डिसमिस किया जाना चाहिए।
वहीं आरोपी को फांसी की सजा की जयइंदर कौर ने मांग की है और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर केस को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीबीआई से कार्रवाई की मांग की जाएगी। जयइंदर कौर का आरोप है कि घटना के दौरान कोई महिला पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद नहीं थी। घटना के 8 घंटे बीत जाने के बाद महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची। जयइंदर कौर ने कहाकि वह इस मुद्दे को लेकर परिवार को इंसाफ दिलाने में उनके साथ है।