MLA की शादी में कमिशनर के रोल को लेकर कही ये बात
जालंधर, ENS: नगर निगम दफ्तर के बाहर कांग्रेस विधायक बावा हैनरी और कांग्रेस नेता राजिंदर बेरी की अगुवाई में धरना लगाया। आप नेता ढल्ल ने कहा कि इस धरने पर कांग्रेस के 200 लोग भी इकट्ठे नहीं हो पाए। ढल्ल ने विधायक को अहंकारी नेता बताते हुए कहा कि धरने में कांग्रेस विधायक ने नींव पत्थर तोड़ने को लेकर कहा था, वो पत्थर जो नेता हार गए उनके नाम के पत्थर तोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक इस मामले को लेकर धमकी दे रहा था। ढल्ल ने कहा कि अगर वह एक पत्थर तोड़ेंगे तो 10 पत्थर तोड़कर जवाब दिया जाएगा।
ढल्ल ने कहा कि उनके पास सबूत है कि 2017 से 2022 तक हारे हुए नेताओं के कांग्रेस विधायक ने पत्थर लगाए थे। उन्होंने कहा कि अब भी वार्ड नंबर 83 शिव नगर नागड़ा में एमपी फंड के खाते से हारे हुए नेता का नाम पत्थर में लगाया हुआ है। ढल्ल ने चेतावनी दी कि वह किसी गलत फहमी में ना रहे। उन्होंने कहा कि इंदरा गांधी भी हारी थी, जिन्होंने देश पर राज किया था। वहीं बावा के पिता अवतार हैनरी का नाम लेते हुए कहा कि पहले चुनाव में वह हार गए थे और उसके बाद जब मंत्री रहे थे तो उसके बाद वह 2007 में भी वह चुनाव हारे थे।
उन्होंने कहा कि इतना अंहकार नहीं करना चाहिए और परमात्मा से डरना चाहिए, नहीं तो 2027 में उनके नाम पर हार का टैग लग जाएगा। उन्होंने वर्कशाप चौक से डीएवी रोड तक स्मार्ट रोड और पटेल चौक वाली सड़क को लेकर खुलासे किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक काम करने योग्य नहीं है, वह सिर्फ उद्धघाटन करने योग्य है। होशियारपुर रोड़ का जिक्र करते हुए कहा कि 30 साल बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका काम शुरू करवाया और आज उस रोड़ पर लाइटें लग रही है और 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, एक माह तक रोड़ शुरु हो जाएगी।
वहीं कांग्रेस के हालातों को लेकर कहा कि पार्टी में रहने वाली नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी के नेताओं के बारे में खुलासे किए है। वहीं उन्होंने कहा कि विधायक ने खुद ही कांग्रेस पार्टी के मुर्दाबाद के नारे लगाए है। ढल्ल ने कहा कि धमकी ना दी जाए और उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि ओपन डिबेट कहीं भी वह रख लें। ढल्ल ने कहा कि अगर बरसात शुरू होती है तो विधायक के दफ्तर के बाहर पानी खड़ा हो जाता है। ढल्ल ने कहा कि जब विधायक की शादी हुई थी और उस दौरान कमिशनर का क्या रोल अदा किया था, वह सब उन्हें पता है और उनकी जुबान ना वह खुलवाए। ढल्ल ने कहा कि अगर कोई परेशानी है तो वह किसी डॉक्टर को जाकर उसका उपचार करवाए।