जालंधरः जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मकसूदां फ्लाईओवर से नीचे आते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने 23 वर्षीय युवती को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान तमन्ना खुल्लर पिता सुरिंदर खुल्लर निवासी 433 भगत सिंह कालोनी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार तमन्ना खुल्लर अपनी एक्टिवा नंबर PB-08-5499 पर किसी कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह मकसूदां फ्लाईओवर से नीचे उतरी सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए अचानक ट्रक मोड़ लिया। तेज रफ्तार और गलत मोड़ के कारण ट्रक सीधा तमन्ना की एक्टिवा से टकरा गया और ट्रक उसकी एक्टिवा के ऊपर से निकल गया।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसओ ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक को काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान रिंपू दमन के रूप में हुई है, जो इंडस्ट्री एरिया स्थित जेकेएस ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 106, 281 और 324 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 23 वर्षीय तमन्ना खुल्लर की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि तमन्ना नौकरी के लिए निकली थी, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।