जालंधर, ENS: थाना मकसूदा के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर में व्यक्ति के कत्ल होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति का कत्ल हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए रुपिंदर कौर ने बताया कि उनका जमीने के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मृतक की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। इस दौरान देवर देर रात मंजीत सिंह घर का और दरवाजा खटखटाने लग गया और गालियां निकालने लग गया।
जिसके बाद पति ने दरवाजा खोला तो उनके साथ मारपीट करते हुए घसीटकर बाहर ले गया। महिला ने आरोप लगाए है कि देवर उसके साथ गलत हरकतें करता था और गालियां निकालता था। जिसको लेकर पति ने मुझे अंदर भेज दिया और पति को लगता था कि देवर मेरा कत्ल कर देंगा, जिसको लेकर पति ने मुझे अपनी जान बचाने के घर के अंदर रहने के लिए कहा। देवर ने महिला पर थप्पड़ भी मारे।
इस दौरान बेटा भी मौके पर पहुंच गया, लेकिन तब तक देवर ने पति का खूंडे से कत्ल कर दिया था। घटना की शिकायत मकसूदा थाने की पुलिस को दे दी गई है। महिला ने कहाकि उसके 2 बेटे है, जिसमें एक बेटा विदेश में है। वहीं दूसरी ओर जांच अधिकारी ने कहाकि सरबजीत सिंह की पत्नी ने शिकायत दी है कि देवर मंजीत सिंह ने कत्ल किया है। जांच अधिकारी ने कहाकि मामला दर्ज करके पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे है। जांच के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।