जालंधर, ENS: देहात के फिल्लौर रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ट्रेन की छत पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना को लेकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह पौने 10 बजे लोहियां से लुधियाना जा रही थी। ट्रेन जैसे ही फिल्लौर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तभी यह हादसा हुआ। तारों की चपेट में आए व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है।घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
ट्रेन की छ त पर हाइटेंशन ता रों की च पे ट में आया व्यक्ति#TrainAccident #HighTensionWires #BreakingNews #Electrocution #RailwayIncident #IndiaNews #SafetyAlert #TrainSafety #PublicSafety #EmergencyResponse #NewsUpdate pic.twitter.com/J7Lb0T9rQv
— Encounter India (@Encounter_India) November 6, 2025
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी प्रभारी हरमेश पाल ने बताया कि लोहियां से लुधियाना जा रही ट्रेन जैसे ही फिल्लौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तो एक व्यक्ति ट्रेन के कोच पर चढ़ गया। कोच पर चढ़ते ही उसने बिजली की तारों को छू लिया। तारों को छूते ही उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर मौजूद राजकुमार नंगल ने बताया कि जैसे ही ये व्यक्ति ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक लोग उसे रोक पाते वह तारों की चपेट में गया। करंट लगने ही वह डिब्बे के ऊपर ही गिर गया और उसके कपड़ों में आग लग गई।
राजकुमार नंगल ने बताया ने बताया कि व्यक्ति 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। करंट लगते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद लाइन को कटवाकर उसे डिब्बे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। अभी उसका फिल्लौर के ही सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत सीरियस बताई है। जीआरपी चौकी प्रभारी हरमेश पाल ने बताया कि करंट लगने के बाद बुरी तरह से जले व्यक्ति को फिल्लौर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।