जालंधर (ENS): जालंधर के मकसूदा बाईपास के पास रविवार दोपहर एक चलते हुए ट्रक में अचानक तेज आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। उसी समय वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ड्राइवर को तुरंत आग के बारे में बताया। इसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को साइड में रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Jalandhar में चलते ट्रक में लगी भीषण आग #JALANDHARNEWS #Punjab pic.twitter.com/ZWcMDfKpgJ
— Encounter India (@Encounter_India) November 16, 2025
दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई
राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और पानी व फोम की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही थाना नंबर 1 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम
थाना नंबर 1 के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2:20 बजे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दमकल विभाग आग को नियंत्रित कर चुका था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अभी जालंधर का निवासी है। ट्रक में जिम का सामान लदा हुआ था। आग लगते ही चालक काफी घबरा गया था। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
ट्रक का पिछला हिस्सा जल रहा था
सब फायर ऑफिसर अवनीश ने बताया कि दोपहर लगभग 2:15 बजे कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। वहां पहुंचने पर पता चला कि ट्रक के पिछले हिस्से में तेज आग लगी हुई थी और लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।