जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन नौकरी के नाम पर ठगी मारने की घटनाएं सामने आ रहा है। वहीं ताजा मामला थाना डिवीजन-6 के इलाके से बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी मारने का सामने आया है। जहां रूपनगर की अमृता शर्मा ने बैंक में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर न्यू आबादपुरा इलाके के कुशल कुमार से 7.47 लाख की ठग लिए। इस मामले में 53 वर्षीय कुशल कुमार ने थाने में अमृता शर्मा, पत्नी बलविंदर कुमार वासी एमसी कॉलोनी नंगल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने अमृता शर्मा के खिलाफ ठगी के मामले में आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित से महिला ने यह ठगी मार्च 2023 में की थी। जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने कहा था कि वह बेटे को सरकारी नौकरी लगवाना चाहते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात अमृता से हुई थी।
उसने कहा था कि वह उनके बेटे प्रथम को बैंक में नौकरी लगवा देगी। इसकी एवज में 4.2 लाख रुपए लिए थे। इसी तरह संतोष रानी, पत्नी चंचल कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि उनकी बेटी अनामिका को भी अमृता शर्मा ने आरबीआई में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 3.45 लाख लिए थे, लेकिन दो साल से ज्यादा का समय बीत गया, नौकरी नहीं लगी। इस दौरान उन्हें पता चला कि वह नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करती है। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई थी।