जालंधर ENS : जालंधर कमिश्नरेट की थाना बारादरी पुलिस ने खालसा कॉलेज के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, निवासी चौगिट्टी अंबेडकर नगर व अनिल कुमार उर्फ कहानी, निवासी चौगिट्टी अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गश्त के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
थाना बारादरी के हेड कांस्टेबल गुरदीप सिंह टीम के साथ गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें खालसा कॉलेज के पास दो युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही कानूनी कार्रवाई शुरू की और दोनों को थाने ले जाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।
रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन उन्हें कहां से मिली? क्या इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है और कोई लोग इसमें जुड़े हुए हैं या नहीं।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उम्मीद है कि रिमांड के दौरान और भी जानकारी सामने आ सकती है।
दूसरा मामला: थाना सदर की पुलिस ने गांव दिवाली में नाकेबंदी के दौरान हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे एक युवक को छह ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जमशेर खास के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपित जल्द आमीर बनने की चाह में नशा तस्करी की राह पर चल पड़ा था। पुलिस ने आरोपितों एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआइ सुखविंदर लाल पुलिस टीम के साथ गांव दिवाली में मौजूद थे, जहां उन्हें पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उसे देख लिया। पुलिस ने आरोपित का पीछा कर उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से छह ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तीसरा मामलाः थान पांच की पुलिस ने पंछी बिहार के पास प्रतिबंधित गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान माडल टाउन होशियारपुर के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पांच के जांच अधिकारी एएसआइ प्रेम कुमार पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान खाना पांच के इलाके में मौजूद थे, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नीरज कुमार प्रतिबंध गोलियों लेकर वहां खड़ा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को दबोच कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
चौथा मामलाः गांव कोट कलां खुले प्लाट में हेरोइन पी रहे युवक को थाना कैंट की पुलिस ने दबोच कर एक सिल्वर पन्नी, एक लाइटर और 10 रुपये का नोट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हरजीत कालोनी के रहने वाले निखिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कैंट के जांच अधिकारी एएसआइ सुरिंदर पाल सिंह गश्त के दौरान गांव कोट कलां के पास मौजूद थे, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली की खुले में युवक हेरोइन का नशा कर रहा है। वह प्लाट की ओर गए तो नशा कर रहा युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया और पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक सिल्वर पन्नी, एक लाइटर और 10 रुपये का नोट बरामद की है।