जालंधरः पठानकोट चौक हाईवे के पास तड़के 3 बजे एक्टिवा सवार 2 युवक खड़े ट्रक में जा टकराए। टक्कर के दौरान दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अंधेरा होने के कारण वह आधा घंटा घायल हालत में सड़क पर ही गिरे रहे। घटनास्थल से निकल रहे लोगों ने घायल हालत में सड़क पर गिरे युवकों सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम की सहायता से इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवाया।
जहां आदमपुर के आलमपुर बग्गा के रहने वाले सतविंदर सिंह और साहनेवाल के श्याम संयम सचदेवा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों अमृतसर के किसी अवैध नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल थे, जहां वीरवार रात पुलिस की दबिश के बाद दोनों भागकर आदमपुर में सतविंदर सिंह के घर पहुंचे थे। दोनों के मन में डर था कि आदमपुर में भी पुलिस दबिश दे सकती है तो वह शुक्रवार तड़के आदमपुर से कहीं ओर जाने के लिए निकले थे कि जब वह पठानकोट बाईपास हाईवे के पास पहुंचे तो उन्हें अंधेरे में खड़ा हुआ ट्रक दिखाई नहीं दिया। दोनों ट्रक में टकरा गए और हादसे के दौरान दोनों को गंभीर चोटें आई। घटनास्थल से निकल रहे राहगीरों ने सूचना थाना आठ की पुलिस को दी और मौके पर एएसआई धर्मपाल पहुंचे। जिन्होंने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया और पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया।