जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जोन मुस्ताक पुत्र मकबूल निवासी गढ़ा, राजेश दुग्गल उर्फ बॉबी पुत्र स्वर्गीय चंदर प्रकाश निवासी वरियाम नगर कूल रोड़ के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन और एक एक्टिवा नंबर पीबी 08 ईक्यू 7224 बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जोन मुस्ताक के खिलाफ पहले भी थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम द्वारा पिम्स अस्पताल के पास नाकेबंदी की हुई थी।
इस दौरान संदिग्ध एक्टिवा सवार 2 नौजवानों को रोककर गाड़ी की तालाशी ली गई। एक्टिवा की तालाशी के दौरान नौजवानों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना 7 में मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है।