जालंधर, ENS: देहात के फिल्लौर में पुलिस ने किडनैपिंग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़ित को किडनैपरों के चुंगल से छुड़वाया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह और कमलेश सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना फिल्लौर के डीएसपी संजीव कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजा सिंह को अपहृत करने वाले दोषी मंदीप सिंह और कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में महिला और एक व्यक्ति फरार चल रहा है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी ने बताया कि 27 जून को किडनैप हुए तेजा सिंह निवासी चाहरड़ लाढोवाल की पत्नी कमलजीत कौर ने 112 पर सूचना दी कि उसके पति को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है। आरोपियों द्वारा उनसे फिरौती की मांग की जा रही है। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत दर्ज करके कार्रवाई करते हुए एसआई गुविंदर सिंह, एएसआई परमजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने किडनैप हुए तेजा सिंह का फोन की लोकेशन की मदद से मंदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी जगतपुर पंजढ़ेरा तथा कमलेश सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी तहिंग को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तार के बाद पुलिस जांच में सामने आया है मंदीप सिंह, कमलेश सिंह और नरिंदर कुमार और किरणजीत कौर ने एक गिरोह बनाया हुआ है।
किरणजीत कौर भोले-भाले लोगों को फोन पर गुरमाह करके बुलाती है। जब कोई व्यक्ति उसके जाल में फंसकर उसके घर पहुंच जाता है तो उस दौरान मंदीप सिंह, कमलेश सिंह और नरिंदर कुमार मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति से पैसे की मांग करते हैं। इसी तरह 27 जून को उक्त व्यक्तियों ने तेजा सिंह को किडनैप कर विभिन्न मोटरसाइकिलों पर पहले गांव झंडीपीर के पास नदी के किनारे ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने तेजा के घर फोन करके फिरौती की मांग की। तेजा की पत्नी की शिकायत के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में किरणजीत कौर और नरिंदर कुमार फरार चल रहे है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।