जालंधर (ens) : जिले में धमाकों की आवाज से लोगों में अफरा तफरी मचने की खबर है। बताया जा रहा है कि जालंधर के कुछ इलाके जिनमे मंड, कैंट इलाका, सुरानुस्सी, सूर्या इंक्लेव में धमाकों की आवाजे सुनी गई हैं। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
प्रशासन द्वारा जिले मे कुछ देर के लिए Blackout कर लोगों को बाहर न निकलने के निर्देश जारी कर दिए है। पुलिस मुस्तैदी से इलाकों मे गश्त कर रही है। ब्लैकआउट की अवधि जानकारी अभी प्रशासन द्वारा जारी नहीं की गई है।
जालंधर से पहले पठानकोट, जम्मू कश्मीर, होशियारपुर सहित पंजाब के कई जिलों मे धमाकों की आवाज सुनने को मिली थी। जिसके बाद सभी इलाकों मे ब्लैकआउट लगा दिया गया है।