जालंधर, ENS: पॉश एरिया जवाहर नगर की कोठी नंबर 40 में आज गोली चलने का मामला सामने आया था। जिसमें कारोबारी मानव खुराना के सिर पर गोली लगी थी। हालांकि इस घटना में पहले कहा जा रहा था कि घरेलु क्लेश के चलते मान ने खुद को गोली मारी है, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। सूत्रों अनुसार घायल मानव खुराना ने सट्टेबाजों से तंग आकर खुद को गोली मारी है।
सूत्रों के अनुसार मानव ने कुछ सट्टेबाजों को पैसे देने थे, वो लगातार मानव से मांग भी रहे थे। कहा जा रहा हैकि सट्टेबाज सुबह घर भी आए थे लेकिन ना दिए जाने के कारण मानव द्वारा खौफनाक कदम उठाया गया। कहा जा रहा है कि कुछ सट्टेबाज अस्पताल के बाहर भी पहुंचे हुए थे। वहां पर भी वह पूरा मामला पिता के सिर पर डालने की प्लानिंग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।