जालंधर, ENS: शक्तिमान की ड्रैस में बहन के साथ आज प्रेस क्लब के बाहर नीटू शटरां पहुंचा। जहां चुनाव प्रचार के दौरान उसने वाहनों के लाइसेंस को लेकर निशाने साधे। इस दौरान नीटू ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार को लाइसेंस के रेट कम करने चाहिए। नीटू ने कहा कि 5-5 हजार रुपए लोगों से लाइसेंस के लिए जा रहे है।
जब नीटू से पूछा गया कि पंजाब में तो सीएम भगवंत मान की सरकार है। इस दौरान नीटू ने कहा कि अगर मैं भगवंत मान की जगह होता तो टोल प्लाजा बंद करवा देने थे। वहीं नीटू ने कहाकि सबसे महंगा लुधियाना का टोल प्लाजा या तो बंद करवाया जाए या फिर उसका रेट 50 रुपए किया जाना चाहिए।