जालंधर, ENS: महानगर के आरके ढाबे के पास से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नौसरबाज ऑटो चालक ने बड़ी चालाकी से व्यक्ति की जेब से 40 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए बुजुर्ग पीड़ित ने बताया कि वह सुबह अपने घर से पैसे निकलवाने के लिए श्री गुरु रविदास चौक के पास एसडीएफसी बैंक आए थे। जहां उन्होंने HDFC बैंक से चेक के जरिए कुल 60 हजार रुपए निकलवाए।इस दौरान जब वह घर की ओर जाने लगा तो ऑटो चालक ने उसे अपने ऑटो में बिठा लिया। इस दौरान पीड़ित राम कुमार ने कहाकि बातों में ऑटो चालक ने बहलाकर उसने उसे ड्राइवर सीट के पास आकर बैठने के लिए कहा।
जिसके बाद जब वह आगे आकर बैठा तो ऑटो चालक ने बातों में फंसा लिया। पीड़ित राम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने जेब में 40 हजार रुपए अलग, 20 हजार रुपए एक और एक फोन रखा हुआ था। ऑटो चालक ने जान कर झटके मारने शुरू कर दिए। पीड़ित ने ऑटो चालक से कहा कि मेरी तबीयत खराब है झटके न मारें। इतने में गुस्साए ऑटो सवार ने पीड़ित को वहीं पर उतरने के लिए कहा। पीड़ित को आरोपी ने वहां पर उतार दिया और आरोपी आगे फरार हो गया।
जब पीड़ित ने अपनी जेब चेक की तो पता चला कि उसकी जेब से 40 हजार रुपए गायब हो चुके हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी काले रंग के ऑटो में सवार होकर आया था और उसने कानों में बालियां पहनी हुई थी। पीड़ित ने बताया कि उन्हें पेशाब के लिए पाइप लगी हुई है और वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। पीड़ित राम कुमार ने कहा कि उसने कुछ समय पहले ही किडनी का ऑपरेशन करवाया था। जिसके चलते वह अक्सर बीमार रहता है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।