जालंधर, ENS: वेस्ट में पुलिस के खिलाफ धरने पर आप विधायक शीतल अंगुराल और दुकानदार बैठ गए है। दरअसल, चालान को लेकर दुकानदारों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही कोई ग्राहक हमारी दुकान के बाहर आता है और वह कोई अपनी कार एक्टिवा बाइक पार्क करता है। कुछ समय के अंतगर्त उसकी गाड़ी पर स्टिकर लगाकर उसका चालान कर दिया जाता है। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस उनकी गाड़ियां भी नहीं खड़ी होने दे रही।
वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों के बीच आम आदमी पार्टी के वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल भी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस मुलाजिमों से कहा कि आप लोग सख्ती करें, लेकिन जो लोग अपने घर के बाहर अपनी गाड़ी लगा रहे हैं अगर वह यहां पर नहीं लगाएंगे तो कहां पर लगाएंगे। दुकानदारों ने कहा कि वह कई बार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बात कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं पुलिस कर्मी का कहना है कि वह परमानेंट गाड़ी होने पर कार्रवाई कर रहे है।
वह कुछ समय गाड़ी खड़ी करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इस दौरान उन्होंने आप विधायक को कहा कि वह पार्किंग खड़ी करने को लेकर कोई लाइन मार्क करके दें दे। वहीं पुलिस कर्मी का कहना है कि इस मामले में नगर निगम अधिकारियों से बात नहीं करनी पड़ेगी। बता दें पुलिस कमिश्नर जालंधर की ओर से शहर में ट्रैफिक पर काबू पाने के लिए एक मुहिम चलाई गई है जिसके चलते पूरे शहर में सख्ती की हुई है।
