पढ़ें क्या कहना है होटल मैनेजमेंट तथा तानिया के परिवार वालों का
जालंधर, ENS: फगवाड़ा हाईवे पर स्थित होटल मैरिटन में बीती रात मशहूर मेकअप आर्टिस्ट तानिया द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज से लाईव होकर होटल मैरिटन के पार्टनर तथा स्टाफ पर जान से मारने के गंभीर आरोप लगाए कर खूब हंगामा किया था। जिसके बाद स्थित को संभालने के लिए होटल स्टाफ की ओर से मामले की सूचना मैनेजिंग कमेटी को दी।
जिसके बाद मौके पर दकोहा चौंकी की पुलिस ने मामले को शांत करवाया औऱ होटल के कमरे में बंद तानिया को बाहर निकाला। इस दौरान होटल मैनेजमैंट का कहना है कि तानिया उनकी क्लाईँट है और सितंबर 2023 से होटल में ही स्वीटरुम में रह रही थी उसे शादियों तथा पार्टियों में महिलाओं को तैयार करने के लिए काफी बड़े आर्डर आते थे और बाद में वह होटल में ही रहती थी।
वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें
मगर बीते करीब 15 दिनों से उसके बर्ताव में काफी बदलाव देखने को मिला और इस संबधी उनके घर वालों को भी सूचित किया गया था। मगर उन्होने कोई कदम नहीं उठाया। लिहाजा बीती रात वह काफी अपसेट हो गई और खुद को अपने ही रुम में बंद करके होटल मैनेजमैंट और स्टाफ के खिलाफ आरोप लगाए, जोकि बेबुनियाद है। हंगामे के दौरान पुहंची पुलिस ने मौके पर तानिया के घर वालों को भी बुला लिया था। जिनका कहना था कि वह दिमागी तौर पर अपसेट है।
इस मामले में एनकांऊटर न्यूज ने तानिया के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होने कहा कि इस मामले मे किसी के खिलाफ भी कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है तथा तानिया काम ज्यादा करने की वजह से अपसेट थी। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया और जल्द ही वह अपने सोशल मीडिया से लाईव होकर इस मामले में अपना पक्ष रखेगी।