जालंधर, ENS: करतारपुर के निकट रेलवे फाटक पर शनिवार की रात जालंधर के आरपीएफ मुलाजिम पर हुए हमले मामले को लेकर जालंधर जीआरपी पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ बीएनएस 190 (3), 190, 221, 132, 118 के तहत गगन सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि शनिवार की रात को करतारपुर कपूरथला रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की शटरिंग के दौरान लगे भारी जाम की सूचना गेटमैन द्वारा जालंधर आरपीएफ को दी गई। इसके बाद वहां पर पहुंचे आर पी एफ के दो मुलाजिम जो वहां से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहुंचे थे। जब वह भीड़ को कंट्रोल कर रहे थे कि तभी भीड़ में से निकली एक गाड़ी ने गलत साइड से गाड़ी को लगा दिया, जिससे जाम खुलने की बजाय और लग गया।
जब उसमें एसयूवी गाड़ी नंबर पीबी 11बीजे 4147 में सवार गाड़ी चालक निहंग सिंह को गाड़ी साइड पर करने के लिए कहा गया तो उक्त व्यक्ति उसे आरपीएफ मुलाजिम से बहसबाजी करने लगे। शिकार करता ने रोक लगाया कि उक्त 6 से 7 निहंग सिंहों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरूकर दी। जिसके बाद 55 वर्षीय निहंग सिंह ने अपनी तलवार निकाल मुलाजिम पर हमला कर दिया। पुलिस मुलाजिम ने पीछे होकर अपनी जान बचाई लेकिन इस दौरान भी उसकी बाजू पर तलवार से कट लग गया। इसके बाद उक्त लोग वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद तुरंत रेलवे पुलिस मुलाजिम को करतारपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर रात को डॉक्टर ने उन्हें अनफिट कर देते हुए रखा गया था। जिसकी वजह से पुलिस ने रात को उनके बयान दर्ज नहीं किया। वहीं जीआरपी पुलिस ने आज उक्त रेलवे मुलाजिम के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।