जालंधर, ENS: भगवान श्री राम एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दलित नेता अजय खोसला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें एक अजय खौंसला हिंदू धर्म के साथ-साथ भगवान राम के बार में अपशब्द बोलता दिखाई दे रहा है। उक्त व्यक्ति टाइगर फोर्स प्रमुख बताया जा रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे शख्स द्वारा हिंदू धर्म के बारे में जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है। उसका कहना है कि अगर अंग्रेज यहां होते तो यहां के चर्च और मंदिर अच्छे होते। असली अंग्रेज हिंदू लोग हैं, जिन्होंने हमें दबाने की कोशिश की है।


इन अंग्रेजों को भारत से भगाना होगा, इस शब्दावली से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस कारण उनमें रोष भी पाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की है। जिसमें पुलिस को इस बात के प्रमाण मिले कि अजय खोसला ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बताया जा रहा है कि अजय खोसला ने यह टिप्पणी एक चर्च में आयोजित सभा में दी थी। पुलिस प्रशासन के पास जब ये वीडियो पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। हालांकि एक मीडिया समूह ने एडीसीपी आदित्य गुप्ता के हवाले से लिखा है कि खोसला की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि बीते दिन मामला दर्ज होने के बावजूद खोसला सारा दिन अपने समर्थकों के साथ घूमता रहा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। क्या पुलिस किसी और साक्ष्य का इंतजार कर रही है या फिर अजय खोसला की गिरफ्तारी चुपचाप डाली जाएगी।