जालंधर, ENS: वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिमय ढंग से समाप्त हो गए है। उपचुनाव में कुल 55 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस सीट की मतगणना 13 जुलाई को होगी। इस चुनाव में 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला क्षेत्र में कुल 1,71,963 मतदाता में से 94 हजार लोगों की वोटिंग से 13 जुलाई को सामने आएगा। बता दें कि उपचुनाव को लेकर कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस उपचुनाव की वोटिंग दौरान किसी भी प्रकार के दंगे होने की सूचना सामने नहीं आई है। वोटिंग के समाप्त होने तक का नेताओं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला पूरा दिन जारी रहा।
जहां भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी हत्या कराई जा सकती है। मेरे लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं क्योंकि पूरा जालंधर मेरे साथ खड़ा है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग ने जालंधर पश्चिम कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में किसी भी तरह की धांधली हुई तो वे पीछे नहीं हटेंगे।