जालंधर, ENS: महानगर में स्थित D-Mart एक बार फिर से विवादों में आ गया है। दरअसल, D-Mart की पार्किंग से एक्टिवा चोरी हो गई। जिसके बाद एक्टिवा चालक और स्टाफ में बहसबाजी हो गई। इस तीखी बहसबाजी के दौरान वहां पर माहौल गरमा गया। मामले की जानकारी देते हुए जसविंदर ने कहा कि उसका भाई 7 बजे ड्यूटी पर आया था। इस दौरान वह ड्यूटी के दौरान अपनी हाजरी पंच करके मेडिकल लेने के लिए चला गया। जिसके बाद वह वापिस आया तो वहां बेसमैंट से उसकी स्कूटरी गायब थी। हालांकि उसकी चाबी एक्टिवा मालिक के पास मौजूद है।
इस दौरान कर्मी ने इस मामले को लेकर D-Mart के मैनेजर से बात की। जिसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जसविंदर ने बताया कि रिकार्डिंग चैक करने के दौरान उक्त एक्टिवा चोर कैमरे में कैद हो गया। लेकिन उसके बाद भी मैनेजर द्वारा उन्हें वीडियो नहीं दिखाई जा रही। जसविंदर का कहना है कि वीडियो चैक करने के दौरान पता चलता हैकि उक्त चोर 2 मिनट स्कूटरी पर बैठता है और उसके बाद वह स्कूटरी लेकर घटना स्थल से फरार हो जाता है। वहीं D-Mart में काम करते हुए करण ने बताया कि उसकी 7 बजे शिफ्ट शुरू होती है।
इस दौरान वह शिफ्ट शुरू होने से पहले ही D-Mart में पहुंच गया था। जहां मैनेजर द्वारा उसे मेडिसीन लाने के कहा गया। करण ने बताया कि वह एक्टिवा बेसमैंट की पार्किंग में खड़ी करने चला गया, जब वह वापिस आया तो देखा पार्किंग से उसकी एक्टिवा गायब थी। वहीं इस मामले को लेकर D-Mart के मैनेजर ने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से गुरेज किया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी मांगने की अपील की लेकिन मैनेजर के द्वारा उन्हें सीसीटीवी देने से मना किया जा रहा है।