जालंधरः महानगर में आज यानी सोमवार शाम करीब पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव को लेकर हर पार्टी का वरिष्ठ नेता जालंधर में बैठा है और प्रचार कर रहा है। ऐसे में आज से सभी पार्टियों का प्रचार बंद हो जाएगा। शाम 5 बजे से जालंधल वेस्ट हलके में रोड शो, जनसभा, जुलूस सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लग गई है।
वहीं आज शाम पांच बजे के बाद शराब ठेके बंद हो जाएंगे। जिसके बाद 10 जुलाई शाम करीब 7 बजे उक्त शराब ठेके खुलेंगे। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बतादें कि वोटिंग से 48 घंटे पहले तक के समय को साइलेंस पीरियड में गिना जाता है। इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होती। शहर में सुरक्षा प्रबंध पूरा किए जा रहे है।