जालंधर, ENS: जालंधर इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत (पी.सी.) दर्ज की है। ईडी ने Vuenow group की कंपनियों से संबंधित कपंनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस समूह में मिस Vuenow Marketing Services Limited, M/s Vuenow Infotech private Limited, M/s Zebyte Infotech private Limited और M/s Zebyte Rental Planet Private Limited शामिल हैं।
इस मामले में सुखविंदर सिंह खरोर (Vuenow group के CEO), डिंपल खरोर, आरिफ निसार और M/s खरोर फिल्म एलएलपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सुखविंदर सिंह खरोर और उनकी पत्नी डिंपल खरोर द्वारा गठित एक संस्था है।
अभियोजन शिकायत 24 अप्रैल 2025 को माननीय विशेष अदालत (पी.एम.एल.ए.) जालंधर में दर्ज की गई थी। माननीय विशेष अदालत (पी.एम.एल.ए.) ने 25 अप्रैल 2025 को इस शिकायत को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच पी.एम.एल.ए., 2002 के तहत की जा रही है।