जालंधरः महानगर के बलदेव नगर में पिछले कई दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी जमा होने के से लोग काफी परेशान हो रहे है। सीवरेज ओवरफ्लो के कारण गली में कई लोगों के घरों के पानी निकास में भी समस्या बनी हुई है, गंदे पानी के कारण गली के लोगों ने बताया कि उन्हें गली से गुजरना मुश्किल हो चुका है, गंदे पानी की दुर्गंध सारा दिन उनके घरों में रहती है, जिसके कारण सांस लेने में भी परेशानी होती है।
लोगों ने बताया कि उक्त समस्या के समाधान के लिए कॉर्पोरेशन को कई बार शिकायत दे चुके है, परंतु इसके समाधान के लिए कोई आगे नहीं आ रहा। उक्त जगह पर सीवरेज ओवरफ्लो से पानी निकल गली में खड़ा हो जाता है। जिस कारण उस गंदे पानी पर मच्छर व मक्खियां बैठती हैं फिर वही मच्छर मक्खियां उनके घरों में दाखिल होकर बीमारियों को अंजाम देती हैं।