जालंधर, वरुण/हर्ष : थाना 8 के अंतर्गत आने प्रीत नगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां Deaf & Dumb स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान प्रीत नगर निवासी स्वीटी के रूप में हुई है। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लड़की Deaf & Dumb स्कूल में पढ़ती थी। जहां उसे 2 महीने से लड़कों द्वारा परेशान किया जा रहा था। इस मामले की शिकायत उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से भी की थी, लेकिन प्रिंसिपल ने इस मामले को अपने लेवल पर ही ख़त्म कर दिया था। इस विवाद के बाद से ही लड़की परेशान रहने लगी थी।
एनकाउंटर न्यूज़ के पत्रकार से बात करते हुए परिजनों ने कहा कि स्कूल के होस्टल से उसे लेकर आए तो वह किसी से बात नहीं कर रही थी और लड़कों द्वारा तंग परेशान करने के बाद वह मानसिक तौर से परेशान रहती थी। जिसके चलते आज उसने यह खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं दूसरी तरफ़ मौक़े पर पहुंची थाना 8 की पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले को लेकर आज छुट्टी के कारण स्कूल के प्रिंसिपल का कोई बयान सामने नहीं आया है। अगर वह भी अपना पक्ष रखेंगे तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

