जालंधर, ENS : फगवाड़ा के अधीन आते गांव संगतपुर में नहर में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिली। जिसकी सूचना इलाका निवासियों की ओर से थाना रावलपिंडी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना रावलपिंडी की एसएचओ उषा रानी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। मृतक की पहचान सतपाल उर्फ पाल निवासी गांव मेलियाना जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप पर हुई है। मौके पर पहुंचे गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति पिछले 4-5 दिनों से घर से लापता था।
जिसके चलते उनकी ओर से अपने तौर पर उसकी तलाश की जा रही थी, मृतक हलवाई का काम करता था। गांव संगतपुर के सरपंच हरदीप सिंह ने बताया की गांव के कुछ व्यक्तियों ने उनको सूचना दी थी की नहर में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है। जिसके चलते वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति की गली सड़ी लाश पड़ी हुई थी। एसएचओ उषा रानी ने बताया के पारिवारिक सदस्य के बयानों के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।