जालंधर, ENS: लुधियाना के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को मंत्री के दौरान हुए घोटाले के मामले ईडी की टीम 2 बार कोर्ट से रिमांड हासिल कर चुकी है। वहीं रिमांड खत्म होने के बाद भारत भूषण आशु को आज ईडी की टीम कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लेकर पहुंची। जहां कोर्ट में माननीय जज ने भारत भूषण आशु को 14 दिन के लिए ज्यूडिशयल कस्टडी में भेज दिया गया है। हालांकि कहा जा रहा था कि इस मामले में कोर्ट में सबूत पेश करके बड़े खुलासे कर सकती थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के बाद भारत भूषण आशु को ज्यूडियशल कस्टडी में भेज दिया है।
वहीं इस मामले को लेकर ईडी अधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि ज्यूडिशयल कस्टडी कोर्ट से मांगी गई थी जो कि कोर्ट की ओर से मिल गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए दे दी जाएगी। जेपी सिंह ने कहा कि जांच में जो सामने आया है वह सब कुछ प्रेस वार्ता के जरिए सांझा कर दिया जाएगा। जेपी सिंह ने कहाकि इस मामले की अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि वह चार्जशीट 60 दिनों में फाइल दायर की जाएगी।
वहीं सीनियर एडवोकेट मनदीप सचदेवा ने कहा कि 14 दिन के लिए भारत भूषण आशु को कपूरथला जेल में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीनियर एडवोकेट मनदीप सचदेवा ने ईडी अधिकारी जेपी सिंह के वकील द्वारा कोर्ट में ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग की गई थी। उन्होंने ट्रायल केस को लेकर कहा कि ईडी द्वारा भारत भूषण आशु के खिलाफ जो सबूत पेश किए गए है, जब वह सामने आएंगे तो उसे देखकर की वह कुछ कह सकते है।