जालंधर। शहर के जालंधर-होशियारपुर रोड पर कई जगह संड़क धंस गई है। जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। वहीं, बरसात शुरू होते ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने शुरू हो गये हैं। आपको बतादें कि लम्मा पिंड चौक से जंडू सिंघा तक कई जगह रास्ते में गड्ढे मिलेंगे। इस वजह से आगर आप इस रास्ते से गुजर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं नहीं तो कभी भी हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से गड्ढे को भरे जानें की मांग की है।