जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव प्रचार करते समय रैली के दौरान कांग्रेस की सीट पर लोकसभा प्रत्याशी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप पार्टी पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान कार्यक्रम में दौरान चन्नी ने केजरीवाल को घोटालेबाज कहा। चन्नी ने कहा कि कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन के लिए बेल दी है।केजरीवाल को लेकर कहा की पंजाब में इसका विरोध करना चाहिए। क्योंकि केजरीवाल ने शराब माफिया के साथ मिलकर बहुत बड़ा घोटाला किया है।
पंजाब का मुख्यमंत्री भी ऐसी घोटाले कर रहा है लेकिन वह अभी तक बचा हुआ है।हम चाहते हैं कि उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।पंजाब सरकार को आधे हाथों लेते हुए चन्नी ने कहा कि सरकार पंजाब के रुपयों का दुरुपयोग कर रही है और हवाई जहाज के तेल में रुपए खर्च कर रही है।80 हजार करोड़ का कर्ज पंजाब सरकार ने अपने ऊपर चढ़ा लिया है और पंजाब के लोगों को लूटा जा रहा है। चन्नी ने जालंधर से आम आदमी पार्टी वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट से उसे राहत नहीं मिलनी थी, इसीलिए शीतल के वकील ने बेल की अर्जी वापस ले ली। उन्होंने कहा कि शीतल बहुत बड़ा नशे का सौदागर है और रिंकू के साथ मिलकर वह काले धंधे कर रहा है, उस पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। शीतल अंगुराल व भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी रिंकू मिलकर गलत काम इकट्ठे मिलकर कर रहे है।
शिरोमणि अकाली दल की नेत्री बीबी जागीर कौर को उन्होंने अपनी मां व बहन का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीबी जागीर कौर को नतमस्तक होकर प्रणाम किया था और कोई गलत काम नहीं किया। पंजाब महिला कमीशन आयोग को चाहिए कि उनके खिलाफ ऐसी गलत शिकायत देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए जवान के बारे में दिए गए बयान पर सवाल करने पर चरणजीत सिंह चन्नी ने हाथ जोड़ पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।