जालंधर, ENS: शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर कोठी नंबर 40 में गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रैनक बाजार का कारोबारी गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
घायल व्यक्ति की पहचान 44 वर्षीय मानव खुराना के रूप में हुई है। बता देंकि एपीजे स्कूल से पढ़ें मानव खुराना रैनक बाजार स्थित चीप कॉर्नर के मालिक हैं। परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। बताया जा रहा है कि मानव की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मानव का अपने पिता से काफी विवाद रहता था और आज सुबह भी उनकी अपने पिता से किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी हुई थी। उसके बाद ही मानव ने यह कदम उठाया।