जालंधर, ENS: बीएसएफ के आईजी अतुल फूल जले ने एक विदेश प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस साल सीमा पार से आने वाले पाकिस्तानी ड्रोन के साथ हथियार नशा सामग्री भारतीय करेंसी पाकिस्तानी करेंसी को पकड़ा है। आईजी ने बताया कि उनकी टीम ने 1 जनवरी 2024 से 8 अगस्त तक यह कार्रवाई की है। पंजाब की 553 किलोमीटर इंडो पाक बॉर्डर पर सीमा पार से होने वाली एक्टिविटी को लेकर सीमा सुरक्षा बल की फोर्स ने कई एक्टिविटी को रोका है और कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने बताया की सीमा पार से ड्रग तस्करी करने वाले भारतीय 97 लोगो को और पाकिस्तान के 24 लोग और एक अफगानी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। वही एक पाकिस्तानी व्यक्ति मारा गया है। टीम ने 2 करोड़ अधिक भारतीय करेंसी पकड़ी गई है और पाकिस्तानी करेंसी 38 हजार 877 रुपए और बांग्लादेश करेंसी 422 रुपए अभी तक पकड़ी गई है। बीएसएफ आईजी अतुल फूल जले ने प्रेस वार्ता दौरान कहा की बीएसएफ ने 553 किलोमीटर फेंसिंग है और इतने बड़े किलोमीटर सीमा पर दिन रात बीएसएफ के जवान ड्यूटी दे रहे है।
सीमा के पार से आने वाली ड्रोन एक्टिविटी पर निगाहें बनी रहती है और सीमा पार से होने वाली एक्टिविटी अब पिछले साल से कम हो गई है।बॉर्डर पर लगने वाले हाईटेक सीसीटीवी कैमरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की प्रोजेक्ट के बारे में वही बता सकते हैं की बॉर्डर पर कब तक हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगा पाएंगे। पिछले महीने हुई जम्मू के कठुआ में हाई लेवल मीटिंग को लेकर बीएसएफ आईजी ने कहा कि इस मीटिंग को लेकर कई रणनीति आर्मी और पुलिस के साथ कोऑर्डिनेटर करके बनाई गई है।
सीमा पार से आने वाले हर एक्टिविटी पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी और संदिग्ध लोगो को बॉर्डर सीमा के भीतर नहीं आने दिया जाता है।उन्होंने कहा पिछले साल की 13 अगस्त को गुरदासपुर पठानकोट सीमा की पहाड़ी से कोई संदिग्ध सीमा पार आने की कोशिश कर रहा था,लेकिन हमारे जवान की तरफ से उसे रोका गया और नहीं रुकने पर जवान ने गोली चला दी थी। बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर हो रही एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं।
इसी के चलते बीएसएफ द्वारा कई किलो हीरोइन और 28 हथियार ज्यादातर पिस्टल पकड़ी है। बॉर्डर पर नशा तस्करों की एक्टिविटी को देखते हुए कई नशा तस्कर अभी तक करोड़ों रुपए उनसे बरामद हुए हैं। बॉर्डर एरिया के गांव के लोगों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी बीएसएफ द्वारा बनाई जा रही है और उन्हें मोबाइल रिपेयर के अलावा और भी हत्या आधुनिक काम दिए जा रहे हैं और अच्छा तालमेल बनाया गया है।