Highlights:
- मरीज की मौत के बाद अरमान अस्पताल और परिजनों के बीच पैसों का विवाद।
- परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही और 4 लाख की मांग का आरोप लगाया।
- पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने और मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास।
एनकाउंटर न्यूज़, 19 नवंबर 2024: अरमान अस्पताल जालंधर के बाहर मरीज़ की मौत के बाद देर रात भारी हंगामा हो गया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं मौके पर मीडिया को जानकारी देत हुए डॉक्टर प्रेम ने बताया कि उक्त परिवार का मरीज 3 बार भर्ती हो चुका है। उन्होंने कहा मरीज के दिमाग में क्लोट होने के कारण उसका बड़ा ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर ने कहा कि मरीज के परिजनों को ऑपरेशन से पहले सारी जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि मरीज ठीक होकर चला गया था, उसके बाद तीसरी बार मरीज उनके पास दिखाने के लिए आया था।
डॉक्टर ने कहा कि मरीज के परिजनों की बकाया राशि 67,500 हजार के पास बनी हुई थी, जोकि उन्होंने लैस करने के लिए कह दी थी। डॉक्टर ने बताया कि मरीज के परिजनों ने अब तक 20 हजार रुपए जमा करवाए है, जबकि 67,500 हजार बकाया राशि पड़ी है। डॉक्टर ने कहा कि अब परिजनों में व्यक्ति 4 लाख रूपए की मांग कर रहे है और कह रहे है कि अगर पैसे मिलेंगे तो वह मृतक के शव को यहां से लेकर जाएंगे। वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के प्रबंधकों द्वारा 70 हजार रुपए का मरीज के ईलाज के लिए पैकेज दिया गया था। आरोप है कि अब तक वह 7 लाख रुपए दे चुके है। वहीं डॉक्टर ने कहा कि मरीज ने अब तक कुल 3 लाख 57 हजार रुपए अदा किए है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास सारे बिल मौजूद है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि जो अस्पताल द्वारा बाहर से डॉक्टर मंगवाए गए उनके बिल इसमें नहीं डाले गए है। वहीं डॉक्टर ने कहा कि अब तक मरीज के परिजनों ने 2 लाख 40 हजार रुपए कैश अस्पताल को दिए है, जबकि बाकी पैसे फोन के जरिए अदा किए गए है। वहीं मरीज के परिजन ने बताया कि फोन के जरिए सारे पैसे अदा किए गए है। इस दौरान मरीज का परिजन भी मीडिया के सामने फोन में पैसे देने के सबूत दिखा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाए है कि डॉक्टर द्वारा कच्ची रसीदें दिखाई जा रही है। परिजन ने कहाकि उसके पास पक्की रसीदे मौजूद है, उन्होंने डॉक्टर द्वारा मरीज की डेडबॉडी देने के इनकार करने और 4 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए गए है। जबकि डॉक्टर का कहना है कि वह डेडबॉडी ले जाने के लिए रसीद बनाकर बैठे हुए है।
लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। दूसरी ओर मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधंकों पर बाहर से बाउंसर बुलाने के आरोप लगाए है। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा शुरू हो गया। परिजनों द्वारा अरमान अस्पताल के बाहर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। परिजनों ने कहा कि पिछले 4 से 5 घंटे से अस्पताल प्रबंधक से डिटेल मांगी जा रही है, लेकिन उन्हें डिटेल नहीं दी जा रही बल्कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन करके रोष पाया जा रहा है। जबकि डॉक्टर ने परिजनों द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया। इस दौरान भारी हंगामा होने के बाद डॉक्टर अस्पताल में चले गए।
घटना की सूचना मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टर द्वारा डेडबॉडी ले जाने के लिए रसीद बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा डेडबॉडी ले जाने को लेकर मना किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मरीज हस्ताक्षर करके मृतक के शव को ले जा सकते है, लेकिन मरीज के परिजनों ने कहा कि वह हस्ताक्षर नहीं करेंगे बल्कि कोर्ट में अस्पताल के खिलाफ केस करेंगे। पुलिस ने कहा कि वह इलाके में शांति भंग नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे है।
