जालंधर, ENS: शहर ठग ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले भाले लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। वहीं ताजा मामला एमबीडी मॉल के पास से सामने आया है। जहां अराध्या इंटरप्राइज नामक ट्रैवल एजेंट पर ठगी मारने के आरोप लगे है। माछीवाड़ा के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति गुरदीप सिंह ने बताया कि उसने फेसबुक पर उक्त ट्रैवल एजेंट का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने 3 महीने पहले उक्त ट्रैवल एजेंट से मलेशिया जाने के लिए संपर्क किया। जिसके बाद उसे 5 दिसबंर को थापा नामक व्यक्ति ने दफ्तर में बुलाया था। इसके बाद पीड़ित ने कहा कि मलेशिया जाने के लिए उससे ट्रैवल एजेंट ने डेढ़ लाख रुपए लिए।
जिसके बाद ट्रैवल एजेंट ने उसकी जाली टिकट तैयार कर कहा कि उसकी 22 दिसंबर की फ्लाइट है। पीड़ित के अनुसार इसके कुछ दिन बाद 27 नवंबर को ट्रैवल एजेंट ने फोन कर कहा कि आपकी फ्लाइट कैंसल हो गई है। पीड़ित ने कहाकि जब उसने विरोध करना शुरू किया तो उक्त ट्रैवल एजेंट के दफ्तर की मेडम ने उसे 50 हजार रुपए देने की बात कही। इसके कुछ दिनों पर ट्रैवल एजेंट के दफ्तर पर पीड़ित ने कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
जिसके बाद वह परेशान होकर आज जालंधर आया तो देखा उक्त ट्रैवल एजेंट दफ्तर बंद मौके से फरार हो गया। बता दें कि पिछले 3 से 4 दिनों में जालंधर के ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी के 4 से 5 मामले सामने आ चुके है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन इस मामलों के सामने आने के बाद ठग ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती से कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हालांकि एक शिकायतकर्ता द्वारा हाईकोर्ट में PIL दायर की शिकायत पर बीते दिन हाईकोर्ट ने सरकार से ठग ट्रैवल एजेंटों को लेकर क्या कार्रवाई की गई है उसके बारे में 12 दिसबंर तक का जवाब मांगा है।