जालंधर,ENS: महानगर में दिल दलहाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, थाना 7 के अंतगर्त आते इलाके में नशेड़ी युवकों ने बर्गर और मोमोस रेहड़ी चालक पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। बताया जा रहा है कि मोमोस ठंडे होने के कारण नशेड़ी युवकों ने नाबालिग पर खौलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया। बताया जा रहा हैकि युवकों ने पहले रेहड़ी चालक नाबालिग से मोमोस खाए। उसके बाद उन्होंने उससे और मोमोस लिए लेकिन वह ठंडे निकले। जिसके बाद रेहड़ी चालक ने युवकों को कहा कि वह दोबारा मोमोस गर्म कर देता है। लेकिन गुस्साए युवकों ने रेहड़ी चालक नाबालिग पर खौलता तेल डाल दिया।
इस घटना में युवक की पीठ-पेट से लेकर टांगें बुरी तरह से झुलस गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि शरीर पर गर्म तेल पड़ने से नाबालिग इधर-उधर भाग कर तड़प रहा था। लेकिन लोग वहां पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई कि पीड़ित नाबालिग को कोई अस्पताल ही पहुंचा दें। पुलिस को जब घटनाक्रम का पता चला तो उसे अस्पताल में पहुंचा कर उपचार करवाया।
वहीं दूसरा मामला चौगिट्टी चौक के पास सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने टीटू नामक व्यक्ति पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया है। व्यक्ति का कहना है कि चौगिटी के पास टीटू नामक व्यक्ति 500 रुपए हफ्ता वसूली करता है। दूसरी ओर पुलिस थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा ने बताया कि उन्हें चौगिट्टी चौक के पास हंगामा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जब मौके पर देखा तो एक नाबालिग तड़प रहा था। उन्होंने कहा कि जिन युवकों ने नाबालिग पर खौलता तेल डाला है उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित नाबालिग को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पीड़ित ने बताया है कि आरोपी युवक नशे में धुत थे।
