जालंधर, वरुण/हर्षः आप पार्टी में समारोह दौरान आप नेताओ में खींचातानी देखने को मिली। दरअसल, इस समरोह में आप विधायको ने अलग-अलग पार्टी के नेताओं को आप में शामिल करवाना था। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर की मौजूदगी में विधायक और कैंट के हलका इंचार्ज सोढी के बीच माईक पर बोलने को लेकर खींचातानी हो गई। बता दें कि आप विधायको द्वारा कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं को पार्टी में जॉइन करवाने के लिए रखे गए कार्यक्रम के दौरान उम्मीदवारों के नाम अनाउंस किए जा रहे थे।
शायद कैंट के कुछ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेताओं का नाम नहीं लिया। इसलिए हाथ में लिस्ट पकड़े जालंधर कैंट के प्रभारी हॉकी ओलिंपियन सुरिंदर सिंह सोढी विधायक के पास आ गए। उन्होंने सीधे विधायक से माईक छीनने की कोशिश की। इसी बीच आप के एक तीसरे नेता ने पीछे से हाथ डालकर कर माईक छीन लिया।

मामला यही नहीं खत्म हुआ, इसके बाद कांग्रेस के नेताओं को जब कार्यक्रम में आप में शामिल करवाया गया तो कांग्रेस के नेता अपने साथ बड़ा हार लेकर आए थे, लेकिन हार इतना भी बड़ा नहीं था कि उसमें मंच के सारे लोग समा जाते। इस दौरान कैबिनेट मंत्री निज्जर के सामने हार पहनाने दौरान अपना-अपना सिर फंसाने के लिए भी काफी संघर्ष हुआ। कैंट के प्रभारी की हार में पगड़ी नहीं फंसी तो उन्होंने हार के पीछे से ही अपना चेहरा दिखा कर फोटो करवाई। इस दौरान भी विधायक और कैंट हलका इंचार्ज में संघर्ष देखने को मिला।