जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अंतर्गत आते जालंधर हाईवे पर वीरवार देर एक्टिवा सवार युवक का सड़क जाते समय टायर फिसल गया। नीचे गिरने से युवक के गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के परिवार ने नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जालंधर के रवि कुमार के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना रामामंडी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
थाना रामामंडी के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के जांच अधिकारी जरमन सिंह को सूचना मिली थी कि रात को युवक की एक्टिवा का टायर फिसलने से गंभीर चोटें आई है तो वह मौके पर पहुंचे तो पारिवारिक सदस्य युवक को अस्पताल में ले जा चुके थे, जहां उसकी मौत हो चुकी थी और पुलिस जांच में जुट गई।