जालंधर, ENS: महानगर के फगवाड़ी मोहल्ला में बीती दिनी हुई गुंडागर्दी में एक पक्ष ने मोहल्ले में गोलियां चलाई थीं। जिस दौरान गोली चलने से अजय कुमार उर्फ गुल्लू घायल हो गया था। पुलिस ने गोलियां चलाने वाले 6 आरोपियों को हथियारों सहित काबू कर आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया थी कि केस में फरार चल रहे युवराज ठाकुर ने ही इलाके में गोलियां चलाई थी। जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और वह अपने दोस्तो के साथ उनके घर पर ग्रीन वैली छिपा हुआ था।
सूचना मिलते ही थाना 7 की पुलिस ने दी दबिश
जहां पुलिस को उसके छिपे होने की इसकी भनक लग गई थी। उसी दौरान थाना 7 की पुलिस अपने साथ मुलाजिमों के साथ घर में दाखिल हुए। अंदर दाखिल होते ही उन्होंने हाथ पीछे करो कहा और बोले सामान कहां है। यह देख कर वह सभी घबरा गए। युवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस पर फायर किया गया है। पुलिस ने उसे उसके दो साथियों सहित गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान घायल हुए युवराज को सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया।
आरोपी से देसी कट्टा किया बरामद
युवराज के साथ पकड़े गए आशु और हर्ष को पुलिस अपनी कस्टडी में ले गई। वहीं दूसरी तरफ थाना 7 के प्रभारी के साथ बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और एडीसीपी क्राइम कवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि मामला उनके ध्यान में नहीं है और जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा भी बरामद किया है जो वह यूपी से खरीद कर लाया था।
यह है मामला
युवराज के काली गैंग की प्रेमा गैंग से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश कारण फगवाड़ी मोहल्ले में 11 मई की रात को प्रेमा गैंग के सदस्यों ने काली के घर पर हमला किया। 12 मई की रात करीबन दो बजे युवराज और उसके गिरोह के सदस्यों ने प्रेमा के घर पर धावा बोल दिया था। लड़ाई में कांच की बोतलें व ईंटे बरसाई गई थीं। इस लड़ाई में युवराज ने लगातार चार फायर किएएक गोली अजय उर्फ गुल्लू के पांव पर लगी थी।
खूनी झड़प में पुलिस ने दोनों पक्षों पर किया था क्राॅस केस दर्ज
खूनी झड़प के बाद थाना 7 में पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्राॅस केस दर्ज किया था। काली गैंग के साहिल अटवाल के बयानों पर प्रेमा गैंग के प्रेमा, सुदामा, विनय, दिलखुश, शिवा, पंकू, वंश बंब, मनू बिल्ला, लविश, बग्गा, मिहिर के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ये सभी आरोपित फरार हैं। वहीं साहिल ने शिकायत दी थी कि प्रेमा और उसके साथियों ने उसके घर में घुस कर तोड़फोड़ की और उसे घायल कर दिया।
घटना के बाद से युवराज चल रहा था फरार
थाना 7 में आर्य नगर में रहने वाले रोहित कुमार के बयानों पर साहिल कुमार, दिनेश अटवाल, लाली, रोबिन अटवाल, संजीव अटवाल और घुग्गी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस लड़ाई के बाद काली गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया, लेकिन युवराज फरार हो गया। युवराज पर नकली नोट छापने का भी आरोप था। युवराज की तलाश में पुलिस ने ससुराल तक छापेमारी की। लेकिन वह वहां से भी फरार हो चुका था।