जालंधर, ENS: भोगपुर में लड़की का तेजधार हथियारों से हत्या करने की वारदात को पुलिस ने ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यश निवासी राओवाली के रूप में हुई है। देहात के एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनप्रीत ढिल्लों, डीएसपी विजय कंवरपाल के नेतृत्व में थाना भोगपुर के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल द्वारा मामले की जांच शुरू की गई। देहात एसएसपी ने आरोपी से पूछताछ के बाद चौकाने वाला खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि युवक लड़की से फ्रेंडशिप करना चाहता था। इस दौरान लड़की द्वारा इंकार किए जाने से गुस्साए युवक ने गांव सदाना में लड़की सलोनी की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के दौरान आरोपी यश को खेतों में ले गया, जहां वारदात में प्रयोग किया हथियार और उसके ब्लड से लथपथ कपड़े बरामद किए गए।
