जालंधर (ENS)। नकोदर के दिहात से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, मेहतपुर के मोहल्ला वाड़ा निवासी आप नेता मंगा पहलवान पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये हैं। जिनको जालंधर के सिविल अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटना बारे लोगों से पूछताछ की है।
घटना के बारे मोहल्ला निवासियों से घटना बारे जानकारी देते हुए कहा कि न्याय की मांग की है। मोहल्ला निवासियों और परिवार द्वारा उन्होंने कहा कि एक अतिक्रमण को लेकर पुराना मामला चल रहा है और उसी के सिलसिले में कुछ युवकों ने मंगा पहलवान के साथ झगड़ा किया था और उसके बाद मंगा पहलवान पर हमला किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया है कि घटना की जानकारी मिली है, जो रात 9ः 30 बजे करीब मंगा पहलवान पर पवन कुमार व पम्मा ने जमीनी विबाद को लेकर हमला कर दिया था जो स्माइलपुर के रहने वाले हैं। जिनको पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घटना बारे आगे की जांच जारी है।