जालंधर (ens) : हाईवे पर होटल mariton से थोड़ी दुरी पर एक भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना मे गाड़ी मे तीन व्यक्ति सवार थे। जिनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल मे ले जाया जा रहा है।
तीनो युवक लाल रंग की baleno गाड़ी नंबर pb08 et 2623 में सवार होकर फगवाड़ा की ओर से जालंधर आ रहे थे। इस दौरान कंबाइन मशीनरी से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे से हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस मौके पर पहुँच कर जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा ही कि तीनो युवक हाईवे पर गाड़ी मे reels बना रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।