जालंधर, ENS: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान वीनित उर्फ विनय निवासी जालंधर कैंट और मंदीप सिंह निवासी चमडीगढ़ रोड लुधियाना के रूप में हुई है।
एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान अर्बन स्टेट फेस 2 के बिजली घर के नजदीक मौजूद थे जहां उन्हें रेलवे लाइन की तरफ से पैदल चला रहा वीनित उर्फ विनय पुलिस को देखकर हाथ में पकडे हुए लिफाफे को फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा तो नारे पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने आरोपित को रोक कर फेंके हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उससे 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच के दौरान उसके साथी मंदीप सिंह से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इनके गिरोह में शामिल और सदस्यों के बारे में पता चल सके।